भारत एक ऐसा देश है ,जो अपने अन्दर अनेकों खूबसूरत प्राकृतिक स्थलों को समेटे हुए है|आप भारत के किसी भी कोने
में चले जाएं , आपको प्राकृति के सुंदर नज़ारे देखने को मिल जाएँगे |ऐसा ही एक प्रकृति से भरपूर शहर है ,दार्जिलिंग | दार्जिलिंग हिमालय की चोटियों के बीच बसा एक खूबसूरत शहर है ,जिसकी ख़ूबसूरती लोगों को अपनी और आकर्षित करती है | इस लेख में हम दार्जिलिंग में घुमने की सबसे खूबसूरत जगह कौन सी हैं,के बारे में जाने गे |
दार्जिलिंग नाम सुनते ही हमारे मन में हरे भरे चाय के बागान ,टॉय ट्रेन ,नदियाँ, हिमालय की खूबसूरत पहाड़ियां और हिल
स्टेशन के सुन्दर नज़ारे दिखाई देने लगते हैं | हिमालय की तलहटी में बसा यह शहर पूरी दुनिया में अपनी अलग ही पहचान रखत है |यहाँ की प्राकृतिक सुन्दरता और संस्कृति लोंगों को अपनी और आकर्षित करती हैं |यदि आप प्राकृतिक सुन्दरता का आनंद लेना चाहते हैं तो ,दार्जिलिंग आपके लिए एक अच्छा विकल्प है|यह शहर सुरम्य द्रश्यों ,प्राकृतिक सुन्दरता ,वास्तुकला और सांस्क्रति के कारण पर्यटकों के बीच सबसे
लोकप्रिय पर्यटन स्थल है |
1 . दार्जिलिंग का इतिहास History Of Darjeeling In Hindi
Darjeeling |
दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल राज्य के हिमालय की चोटियों के बीच बसा एक खूबसूरत हिल स्टेशन है |दार्जिलिंग समुद्र तल से 2134
मीटर की ऊचाई पर स्थित है |इस जिले की सीमा बांग्लादेश ,भूटान ,नेपाल देशों से जुडी हुई है |दार्जिलिंग का इतिहास सालों पुराना है | प्रारंभ में यह शहर नेपाल और सिक्किम के रजा के अधीन था |1780 में गोरखाओं ने सिक्किम में लगातार घुसबैठ करना शुरू कर दिए थे |इन्होने सिक्किम के कुछ हिस्सों में कब्ज़ा कर लिया था |उस समय यह छेत्र ब्रिटिश सिक्किम के नामसे जाना जाता था |
अंग्रेज गोरखाओं को रोकना चाहते थे ,इस कारण 1814 में अंग्रेज और गोरखाओं के बीच युध्द हुआ |गोरखाओं की हार के बाद 1815
में संधि हुई ,जिसमे गोरखाओं को उन सभी क्षेत्रों को छोड़ना पड़ा ,जिन पर उनहोंने कब्ज़ा कर लिया था |अंग्रेज इस क्षेत्र से बहुत प्रभावित हुए ,वह इए क्षेत्र पर अधिकार जमाना चाहते थे |1835 में राजा द्वारा कुछ हिस्सा अंग्रेजों को उपहार में दे दिया गया |1836 में जनरल लोयड को इस क्षेत्र की जानकारी जुटाने के लिए भेजा गया |उनकी रिपोर्ट के अनुसार दार्जिलिंग को एक सेनेटोरियम के रूप में स्थापित करने का
निर्णय लिया गया |इसके बाद दार्जिलिंग में अंग्रेज अधिकारीयों का आना जाना शुरू हो गया |वह यहाँ ग्रीष्मकालीन छुट्टियाँ बिताने आया करते थे |इस प्रकार दार्जिलिंग धीरे धीरे पर्यटन स्थल बनता चला गया |
और पढ़ें :
India Ka Switzerland।इंडिया का स्विट्जरलैंड
2. दार्जिलिंग में घुमने की सबसे खूबसूरत जगह Most Beautiful Place to Visit in Darjeeling in Hindi
Darjeeling |
दार्जिलिंग हिल स्टेशन में घुमने के लिए बहुत से Best जगह हैं |जहाँ जाकर आप प्रकृति की सुन्दरता का आनंद उठा सकते हैं और सुखद आनंद की अनुभूति कर सकते हैं |प्राकृतिक प्रेमियों के लिए यह स्थान किसी स्वर्ग से कम नहीं |
2.1 टाइगर हिल दार्जिलिंग Tiger Hill Darjeeling in Hindi
Tiger Hill Darjeeling |
टाइगर हिल दार्जिलिंग में घुमने की खूबसूरत जगहों में से एक है |यह 2590 मीटर की ऊचाई पर स्थित है,और दार्जिलिंग से इसकी दूरी 13 किलोमीटर है |यह एक पर्वत शिखर है ,जहाँ से सूर्योदय को देखना काफी खूबसूरत और लुभावना मालूम पड़ता है |यहां से आप बर्फ से ढकी हीमलय की चोटियों को देख सकते हैं और कंचन जंगा की पहाड़ियों की ख़ूबसूरती को निहार सकते हैं |यहाँ स्थित घूम का शिखर पर्टकों को अपनी ओर आकर्षित करता है|यहाँ स्थित दार्जिलिंग हिमालय रेलवे सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन है|
2.2 दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे Darjeeling Himalayan Railway in Hindi
Himalayan Railway Darjeeling |
यदि आप दार्जिलिंग जाएँ ,तो हिमालयन रेलवे की सवारी करना न भूलें |मशहूर दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे एक टॉय ट्रेन के रूप में एक नैरो गेज रेलवे है |इसका निर्माण अंग्रेजों द्वारा 1881 में किया गया था |इस ट्रेन का उपयोग दार्जिलिंग हिल स्टेशन से चाय और अन्य वस्तुओं के परिवहन के लिए किया जाता था |
|
यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग के बीच 87 स्टेशन से होते हुए 88 किलोमीटर की दूरी तय करती है |इसकी
यात्रा करते हुए आप हिमालय की खूबसूरत वादियों और चाय के बागानों के खूबसूरत दृश्यों का आनंद लिया जा सकता है |कई वर्षों तक इस रेलवे पर भाप के इंजन का स्तेमाल किया गया |लेकिन इसे अब डीज़ल इंजन में बदल दिया गया है |दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे को यूनेस्को
विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया है |
और पढ़ें :
Venice Of India। इंडिया का वेनिस Alleppey
2.3 रॉक गार्डन दार्जिलिंग Rock Garden Darjeeling in Hindi
Rock Garden Darjeeling |
रॉक गार्डन दार्जिलिंग में घुमने की एक पहुत ही सुन्दर स्थल है |यह दार्जिलिंग से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है |यह रॉक गार्डन चुन्नू समर फॉल के पास स्थित है |इसका निर्माण 1980 के दशक में किया गया था | यह एक प्रकृतिक झरना है,यहाँ पानी चट्टानों से होकर गिरता है |देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है |इस गार्डन में आपको कई प्रकार के फूल देखने को मिलेंगे |पर्यटक यहाँ शांति के कुछ पल बिता सकते हैं |
2.4 बतासिया लूप दार्जिलिंग Batasiya Loop Darjeeling in Hindi
Batasiya Loop Darjeeling |
दार्जिलिंग में स्थित बतासिया लूप बहुत ही दिलकश स्थल है |यह दार्जिलिंग से 5 किलोमीटर कीदूरी पर स्थित है |यह एक प्रकार का गार्डन है ,जिसके चारों ओर गोलाकार ट्रैक पर टॉय ट्रेन चलती है |यह टॉय ट्रेन एक लूप पर चलती है,इस कारन इस का नाम बतासिया लूप
पड़ा | 50,000 वर्ग फूट के क्षेत्र पर फैला यह उद्दान बहुत खुसुरत और पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाला है |इस उद्दान में अनेक प्रकार के पेड़ ,पौधे लगाए गए हैं |इस टॉय ट्रेन में यात्रा करना, कंचनजंगा और हिमालय के खूबसूरत दृश्यों को देखना बहुत ही आनंदमय लगता है |
2.5 रोपवे दार्जिलिंग Ropeway Darjeeling in Hindi
Ropeway Darjeeling |
दार्जिलिंग जिन मनोरम दृश्यों के लिए जाना जाता है ,उन दृश्यों का आनंद लेने का सबसे दिलचस्प तरीका रोपवे पर सवारी करना है |इसे रोपवे को दार्जिलिंग रंगीत वैली पैसेंजर केबल कार भी कहा जाता है ,क्यूँ की यह लिटिल रंगीत नदी के आस पास की घाटी से होकर गुज़रती है |इस केबल कार की यात्रा का समय 45 मिनट का होता है ,जो लगभग 7,000 फिट की ऊँचाई से लेकर 800 फीट की ऊँचाई तक सफ़र करती है |यह केबल कार दार्जिलिंग से 3 किलोमीटर दूर सिंगमारी से शुरू होती है |इसकी शरुआत 1968 में ज़रूरी वस्तुओं को लाने ले जाने के लिए हुई थी |इस केबल कार से यात्रा करते हुए आप नीचे स्थित नदी ,घाटियों ,हरे भरे चाय के बागानों ,जंगल, झरने और बर्फ से ढकी हिमालय और कंचनजंगा की चोटियों के खूबसूरत दृश्यों को देखने का अवसर प्राप्त होता है |
और पढ़ें :
शिमला में घूमने की जगह।Shimla me Ghumne Ki Jagah
2.6 घूम मठ दार्जिलिंग Ghoom Monastery Darjeeling in Hindi
Ghoom Monastery Darjeeling |
घूम मठ दार्जिलिंग में स्थित पहला तिब्बती बौद्ध मठ है , इसे यिगा चोएलिंग मठ के नाम से भी जाना जाता है | 1875 में इस मठ का निर्माण किया गया था |यह मठ घूम में 8,000 फिट की ऊँचाई पर बनाया गया है |दार्जिलिंग से इस मठ की दूरी 8 किलोमीटर है |घूम मठ
एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है ,जहाँ अधिक संख्या में पर्यटकों पहुँचते हैं |यहाँ ‘मैत्रेय बुद्ध’ की प्रतिमा स्थापित है ,जो तिब्बत से लाइ गई मिटटी से बनाई गई थी |जिसकी ऊंचाई लगभग 15 फिट है |
2.7 पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क दार्जिलिंग Padmaja Naidu Himalaya Zoological Park Darjeeling in Hindi
Padmaja Naidu Himalayan Zoological Park Darjeeling |
पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क दार्जिलिंग में स्थित एक बहुत खूबसूरत प्राणी उद्दान,और लोकप्रिय दार्शनिक स्थल है |यह पार्क 67 एकड़ क्षेत्र में 7,000 फिट की ऊंचाई पर फैला हुआ है |यह भारत का पहला चिड़िया घर है ,जो वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ ज़ू एंड एक्वेरियम में शामिल है |इस पार्क में कई प्रकार के जानवर पाए जाते हैं ,जैसे की हिम तेंदुआ ,लाल पांडा ,तिब्बती भेड़िया और हिमालयी काले भालू आदि |यह लुप्तप्राय जानवरों के लिए एक प्रजनन और अनुसंधान केंद्र भी है |स्वतंत्रता सेनानी और कवी सरोजनी नायडू की बेटी पद्मजा नायडू के नाम पर इस पार्क का नाम रखा गया है |
2.8 हैप्पी वैली टी स्टेट दार्जिलिंग Happy Valley Tea Estate Darjeeling in Hindi
Happy Valley Tea Estate Darjeeling |
दार्जिलिंग में स्थित हैप्पी वैली टी स्टेट बहुत ही खूबसूरत और मन मोहक चाई का बागान है |दार्जिलिंग में बहुत से चाय के बागान हैं ,लेकिन हैप्पी वैली टी स्टेट सबसे प्रसिद्ध और पुराना चाय का बागान है |जॉर्ज विलियमसन द्वारा 1854 में इस टी स्टेट की स्थापना की गई थी |यह टी स्टेट लगभग 170 हेक्टेयर क्षेत्र पर फैला हुआ है |हैप्पी वैली टी स्टेट अनेक प्रकार की चाय का उत्पादन करता है ,जो अपने स्वाद और गुणवत्ता वाली चाय के लिए जाना जाता है |यहाँ आकर आप चाय की खेती की प्रक्रिया को देख सकते हैं |वास्तव में पर्यटकों के लिए यह स्थल किसी स्वर्ग से कम नहीं ,पर्यटक यहाँ आकर शांत प्राकृतिक माहोल का आनंद ले सकते हैं |
और पढ़ें :
Kashmir me Ghumne ki Jagah। कश्मीर में घूमने की जगह
2.9 सिंगालीला राष्ट्रीय उद्दान दार्जिलिंग Singalila National Park Darjeeling in Hindi
Singalila National Park Darjeeling |
सिंगालीला राष्ट्रीय उद्दान दार्जिलिंग का प्रसिद्ध और खूबसूरत पर्यटन स्थल है | समुद्र तल से इसकी ऊँचाई लगभग 7,000 फिट है |इस राष्ट्रीय उद्दान में दुर्लभ लाल पांडा और हिमालयन काले भालू पाए जाते हैं |इसके अलावा यह रेडोडेनड्रोन वनों ,अल्पाइन घाटी ,ऑर्किड
की दुर्लभ प्रजातियाँ पाई जाती हैं |
2.10 संदकफू ट्रैक दार्जिलिंग Sandakphu Track Darjeeling in Hindi
Sandakphu Track Darjeeling |
संदकफू ट्रैक दार्जिलिंग में स्थित पश्चिम बंगाल की सबसे ऊंची चोटी है |यह अपनी ख़ूबसूरती के कारण पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है |यहाँ पर्यटक ट्रेकिंग का आनंद ले सकते हैं |यह सिंगालीला पार्क के पास स्थित है |यहाँ पर्यटक ट्रेकिंग करते हुए
खूबसूरत वादियों का आनंद ले सकते हैं|
3. दार्जिलिंग में घुमने का सही समय क्या है ? What is The Best Time to Visit Darjeeling in Hindi
दर्जिलिंग में घुमने का सही समय गर्मियों के मौसम में होता है| उस समय यहाँ का तापमान 14 से 18 डिग्री सेल्सियस होता है |बारिश के मौसम में यहाँ भारी बारिश होती है और भूस्खलन भी होता है |यदि पर्यटक ठण्ड का आनंद लेना चाहते हैं तो नवम्बर से दिसंम्बर के बीच
यहाँ का मौसम अच्छा होता है |इन दिनों यहाँ का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस हो जाता है |फरवरी से जून का समय पर्यटकों के एडवेंचर के अच्छा माना जाता है |
और पढ़ें :
4. दार्जिलिंग में खाए जाने वाले भोजन Food to Eat in Darjeeling in Hindi
दार्जिलिंग में भोजन आम तौर पर पश्चिम बंगाल के अनुसार बनाया जाता है |इसके आलावा देशी और विदेशी भोजन का आनंद भी लिया जा सकता है |यहाँ खाए जाने वाले प्रमुख भोजन में चावल ,आलू ,बंगाली थाली ,नूडल्स आद्दी हैं |इसके अलावा यहाँ कई प्रकार के फ़ास्ट फ़ूड और सबजियाँ भी भोजन में शामिल हैं|
5. दार्जिलिंग में ठहरने का स्थान Accommodation in Darjeeling in Hindi
दार्जिलिंग में आप ठहरने का स्थान खोज रहे हैं तो ,हम आपको बता दें की यहाँ सभी प्रकार के होटल्स उपलब्ध हैं |आप अपनी सुविधा के अनुसार हाई बजट से लो बजट तक होटल ले सकते हैं |
- ज़िन्गोस होम स्टे
- द रेवेट
- सेन्ट्रल हेरिटेज रिसोर्ट एंड स्पा
- होटल ग्रीन
- कोजी होम स्टे एंड कैफ़े
- दार्जिलिंग होम स्टे
6. दार्जिलिंग कैसे पहुंचें How to Reach Darjeeling
दार्जिलिंग भारत के सभी बड़े शहरों से सभी मार्गों बस ,ट्रेन ,हवाई जहाज़ आदि से जुड़ा हुआ है |दार्जिलिंग पहुँचने के लिए पर्यटक
अपनी सुविधा अनुसार कोई भी साधन का स्तेमाल कर सकते हैं|
6.1 हवाई मार्ग से दार्जिलिंग कैसे पहुंचें How to Reach Darjeeling by Air
बागडोगरा दार्जिलिंग का सबसे निकटतम हवाई अड्डा है |यहाँ से दार्जिलिंग की दूरी लगभग 88 किलोमीटर है |बागडोगरा हवाई अड्डा देश के सभी बड़े शहरों से जुदा हुआ है |हवाई अड्डा पहुँचने के बाद आप यहाँ से बस या टेक्सी में माध्यम से 3 घंटे की यात्रा कर दार्जिलिंग पहुँच सकता हैं |
6.2 रेल मार्ग से दार्जिलिंग कैसे पहुंचें How to Reach Darjeeling by Rail
दार्जिलिंग का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी है |यह स्टेशन दार्जिलिंग से 88 किलोमीटर की दूरी पर है |यह सभी प्रमुख शहरों से जुदा हुआ है |आप यहाँ से दार्जिलिंग आसानी से पहुँच सकते हैं |
6.3 सड़क मार्ग से दार्जिलिंग कैसे पहुंचें How to Reach Darjeeling by Road
यदि आप दार्जिलिंग पहुँचने के लिए रोड मार्ग अपनाते हैं तो ,आपको पहले सिलीगुड़ी पहुंचना होगा |सिलीगुड़ी से आप बस या टेक्सी से दार्जिलिंग 3 घंटे की यात्रा कर पहुँच सकते हैं|
FAQ
Q.1. सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग तक यात्रा करने में कितना खर्च आता है ?
Ans. ट्रेन से सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग यात्रा में 7 घंटे 30 मिनट का समय लगता है |इस यात्रा में खर्च 1400 रूपये है |
Q.2. दार्जिलिंग में सबसे अधिक फेमस स्थान कौन सा है ?
Ans.दार्जिलिंग में सबसे अधिक फेमस स्थान टाइगर हिल है ,क्यूँ की यहां से
प्रकृति का बहुत ही मन मोहक द्रश्य देखने को मिलता है |
Q.3. दार्जिलिंग में घुमने का खर्च कितना आता है ?
Ans. यदि आप दार्जिलिंग पांच दिन की यात्रा पर जाना चाह रहे हैं तो , हम आपको बता दें की पांच दिन की यात्रा का खर्च 15000 से 20000 तक आता है |
आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी हमें कमेन्ट कर बताएं ,इसी तरह की जानकारी पढने के लिए हमारी वेबसाईट को फालो करें |
6 thoughts on “दार्जीलिंग में घूमने की सबसे खूबसूरत जगह कौन सी हैं |Darjeeling Me Ghumne Ki Sabse Khoobsurat Jagah Kon Si Hain 2024”