|
भारत के केरल राज्य के उत्तर पूर्वी भाग पर स्थित वायनाड एक अतिसुन्दर हरा भरा पर्यटनस्थल है |वायनाड में सुन्दर झरने ,साफ और खूबसूरत झीलें ,एतिहासिक गुफाएं,मंदिर ,मस्जिद और वन्यजीव अभ्यारण स्थित है |वायनाड मसाला बागानों और ट्रेकिंग पॉइंट के लिए भी जाना जाता है |प्रकृति के बीच बसे वायनाड की ख़ूबसूरती मानसून के समय और अधिक बढ़ जाती है |भारत में Wayanad Mansoon Me Ghoomne Ki Sabse Achchhi Jagah में से एक है |पर्यटकों के लिए यह स्थान स्वर्ग
के समान है |
अगर आप मानसून में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो वायनाड एक अच्छा विकल्प है |वायनाड की यात्रा प्रकृति प्रेमियों के लिए काफी रोमांचक साबित हो सकती है |यह अपनी प्राकृतिक सुन्दरता से पर्यटकों को ओनी और आकर्षित करता है |अगर आप वायनाड की यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं ,और वहां खूबसूरत पर्यटक स्थलों के बारे में जानना चाहते हैं तो,इस लेख में हम आपको वायनाड के पर्यटन स्थलों
के बारे में बताने जा रहे हैं |
Wayanad Mansoon Me Ghoomne Ki Sabse Achchhi Jagah
1. वायनाड का इतिहास History of Wayanad
वायनाड का इतिहास ईसा पूर्व का माना जाता है |यहाँ स्थित एडक्कल गुफाएं 6000 वर्ष पुरानी नवपाषाण युग की मानी जाती हैं |लेकिन 18 वी. शताब्दी से ही इस जिले का दर्ज इतिहास उपलब्ध है |इस कई मानव बस्तियों के निशान मौजूद हैं ,जिनसे
साबित हिता है ,की यहाँ एक से अधित सभ्यता निवास करती थीं |वायनाड कई राजवंशों के अधीन रहा जिनमे एझिमाला
,कोट्टायम ,कदंब वंश ,होयसलास,विजयनगर साम्राज्य ,मैसूर वोडेयार और सुल्तान आदि प्रमुख थे |मौसूर के शासक टीपू सुलतान के समय में वायनाड का विकास हुआ |इसके बाद जल्द ही यह ब्रिटिश शासन के अधीन हो गया |1 नवम्बर
1980 को वायनाड को केरल के 12 वे जिले के रूप में स्थापित किया गया |
2. वायनाड के खूबसूरत दार्शनिक स्थल Beautiful Places of Wayanad Wayanad Mansoon Me Ghoomne Ki Sabse Achchhi Jagah
2.1.एडक्कल गुफाएँ Edakkal Caves in Wayanad in Hindi
Edakkal Caves |
वायनाड में स्थित एडक्कल गुफाएं घूमने के लिए बहुत खूबसूरत और अद्भुत स्थान है |इन गुफाओं में बने चित्र 8000 वर्ष पुराने नवपाषाण युग की मानी जाती हैं |इन गुफाओं में मानव और जानवरों के चित्र बने हैं ,जिन्हें देखने के लिए पर्यटक इन गुफाओं की ओर आकर्षित होते हैं |यह गुफाएँ अन्बुकुथी पहाड़ियों पर समुद्र तल से 3937 फिट की ऊँचाई पर स्थित हैं |गुफा तक पहुँचने के लिए लगभग 2 घंटे का सफर पैदल ट्रैकिंग के द्वारा करना पड़ता है |एडवेंचर ,इतिहास और पुरातत्व के शौकीन पर्यटकों के लिए वायनाड में घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है |
2.2. चेम्बरा पीक Chembra Peak Wayanad in Hindi
Chembra Peak |
चेम्बरा पीक वायनाड में सबसे दिलकश स्थान है| यह वायनाड की सबसे ऊंची चोटी है ,जिसकी ऊँचाई 2100 मीटर है |यह रोमांचकारी पर्यटकों के लिए सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल है |यहाँ ट्रैकिंग करना काफी दिलचस्प होता है |इस पहाड़ी के ऊपर एक दिल के आकार की सुन्दर झील है ,यह झील मुख्य आकर्षण का केंद्र है |प्राकृतिक द्रश्यों से भरी यह खूबसूरत पहाड़ी वायनाड के सभी जगह से दिखाई पड़ती है | चेम्बरा पीक नीलगिरी और कोझिकोड पहाड़ियों तक फैला हुआ है |पर्यटकों को चोटी तक पहुँचने के लिए मेप्पड़ी शहर से पैदल चल कर जाना पड़ता है |
2.3. बाणासुर सागर बाँध Banasura Dam Wayanad in Hindi
Banasura Dam |
बाणासुर बाँध वायनाड में घूमने के लिए एक अच्छा पर्यटन स्थल है |वायनाड की खूबसूरत वादियों के बीच बना यह बाँध पर्यटकों के लिए सबसे लोकप्रिय स्थल है |यहाँ हरियाली के बीच पर्यटक सुन्दर और शांत झील में बोटिंग का आनंद ले सकते हैं | यहाँ के जंगलों में ट्रैकिंग का आनंद भी उठा सकते हैं |इस बाँध के आस पास अनेक प्रकार के जिव जंतु और पेड़ पौधे पाय जाते हैं ,जो यहाँ की ख़ूबसूरती को और बढ़ा देते हैं |इन सभी खूबसूरत द्रश्यों को आप अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं |
2.4. वायनाड वन्यजीव अभ्यारण Wildlife Sanctuary Wayanad in Hindi
Wildlife Sanctuary Wayanad |
वायनाड वन्यजीव अभ्यारण वायनाड का एक और खूबसूरत पर्यटन स्थल है ,जहाँ जाना लोग पसंद करते हैं |इस अभ्यारण में अनेक प्रकार के दुर्लभ प्रजाति के जिव जंतु और पेड़ पौधे पाय जाते हैं |345 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले इस अभ्यारण में बांस ,सागौन ,औक और नीलगिरी के अलावा और भी प्रकार के पेड़ पौधे पाय जाते हैं |आप इस अभ्यारण में जंगल सफारी करते समय अनेक प्रकार के जानवर जैसे हाथी ,हिरण ,बाघ ,तेंदुआ ,सांभर ,बायसन ,मोर आदि को स्वतंत्र रूप से भ्रमण करते देख सकते हैं |इसके आलावा यहाँ विभिन्न प्रकार की पक्षियों की प्रजाति भी पाई जाती हैं |
2.5. इरुप्पू झरना Iruppu Fall Wayanad in Hindi
Iruppu Fall Wayanad |
इरुप्पू झरना वायनाड में घूमने के लिए एक आकर्षक पर्यटन स्थल है |इस झरने को लक्ष्मण तीर्थ फाल्स के नाम से भी जाना जाता है |यह झरना ब्रह्मगिरी की हरी भरी पहाड़ियों से होता हुआ नीचे गिरता है |यहाँ की हरियाली और शांत वातावरण
पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है |यहाँ पक्षियों की चेचहाहट मन को शांति प्रदान करती है |इस झरने का सम्बन्ध रामायण की पौराणिक कथाओं से भी है ,इस कारण यह लोकप्रिय तीर्थस्थल भी है |
2.6 . पुकोट झील Pookot Lake Wayanad in Hindi
Pookot Lake Wayanad |
पुकोट झील वायनाड की एक खूबसूरत झील और दार्शनिक स्थल है |आप जब वायनाड की यात्रा करें तो पुकोट झील जरूर जाएँ |यह झील हरी भरी पहाड़ियों से घिरी कुदरत का एक अलग ही नज़ारा पेश करती है |जिसे देख कर पर्यटक मन्त्र मुग्ध हो जाते हैं |मीठे पानी की इस झील में आप बोटिंग भी कर सकते हैं और यहाँ स्थित पार्क में कुछ समय भी बिता सकते हैं |यहाँ बोटिंग करते हुए आप अनेक प्रकार की वनस्पतियों और पक्षियों को निहार सकते हैं |
2.7. नीलिमाला व्यू पॉइंट Neelimala View Point Wayanad in Hindi
Neelimala View Point Wayanad |
रोमांच पसंद लोगों के लिए नीलिमाला व्यू पॉइंट किसी स्वर्ग से कम नहीं है |यहाँ आप ट्रेकिंग का आनंद उठा सकते हैं |यहाँ की ख़ूबसूरती और हरियाली पर्यटकों को थकान महसूस नहीं होने देती ,और सफर को आसान बनाती है |पहाड़ी की चोटी पर पहुँचने पर यहाँ का बहुत ही खूबसूरत और मनमोहक द्रश्य देखने को मिलता है |ट्रेकिंग करते समय जंगल के आकर्षक नज़ारे और अनेक प्रकार के पक्षियों को देखने का मौका मिलता है |
2.8. मीनमुट्टी झरने Meenmutty Falls Wayanad in Hindi
|
मीन्मुट्टी जल प्रपात वायनाडमें घूमने की एक खूबसूरत जगह है |यह झरना प्रकृति की सुन्दरता से घिरा हुआ है |यह झरना 984 फिट की ऊंची पहाड़ी से नीचे गिरता है ,जिस कारण यह ऐसा मालूम पड़ता है जैसे दूध की धारा बेह रही हो |पर्यटक जंगल में 2 किलोमीटर की चढ़ाई के बाद इस झरने तक पहुँच सकते हैं |यहाँ के खूबसूरत द्रश्य ही पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं |
2.9. पक्षीपथलम पक्षी अभ्यारण Pakshipathlam Bird Sanctuary Wayanad in Hindi
Pakshipathlam Bird Sanctuary Wayanad |
वायनाड में स्थित पक्षीपथलम पक्षी अभ्यारण दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों के लिए जाना जाता है |यहाँ पक्षियों की अविश्वसनीय आबादी पाई जाती है |यह अभ्यारण चारों ओर से घने जंगलों की खूबसूरत वादियों से घिरा हुआ है ,जो की पक्षियों के निवास के लिए उचित स्थान है |इस अभ्यारण तक पहुँचने के लिए पर्यटकों को घने जंगलों ,नदी ,पहाड़ आदि से 3 घंटे की ट्रेकिंग कर पहुंचना पड़ता है |अभ्यारण में एक वाच टावर भी है , जहाँ से आप अभ्यारण का खूबसूरत द्रश्य देख सकते हैं |
2.10. कलपेट्टा Kalpetta Wayanad in Hindi
Kalpetta Wayanad |
वायनाड का यह खूबसूरत स्थान पहाड़ों और घने कॉफ़ी के बागानों से घिरा हुआ है ,यह पर्यटकों के लिए सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल है |समुद्र तल से इसकी ऊँचाई 2560 फिट है ,हनीमून मानाने वालों के लिए यह काफी लोकप्रिय स्थल है |यह स्थान प्राकृतिक प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है ,यहं पर्यटक ट्रेकिंग का आनंद ले सकते हैं |
2.11. करापुझा बांध Karapuzha Dam Wayanad in Hindi
Karapuzha Dam Wayanad |
करापुझा बांध देश के सबसे बड़े मिटटी के बांधों में से एक है ,इस बांध का निर्माण करापुझा नदी पर किया गया है |प्रकृति की ख़ूबसूरती के बीच बना यह बाँध वायनाड के प्रसिध्य पर्यटन स्थलों में से एक है |पर्यटक यहाँ बोटिंग करते हुए यहाँ की खूबसूरत वादियों को निहार सकते हैं एवं यहं के जलीय पक्षियों के मनमोहक द्रश्यों
वायव 3. वायनाड में यात्रा करने का सबसे अच्छा समय Best Time to Visit Wayanad in Hindi
वायनाड में पर्यटक साल भर में कोई भी समय घूमने जा सकते हैं|अक्टूबर से मई के बीच का समय सबसे अच्छा माना जाता है|क्योंकि इस समय तापमान कम होता है|मानसून के समय में भी यहां घूमने जा सकते हैं,क्योंकि मानसून में वायनाड की खूबसूरती और अधिक बढ़ जाती है
4. वायनाड में रुकने का स्थान Places to Stay in Wayanad Hindi
आप वायनाड की यात्रा करना चाहते हैं,और वहां ठहरने के लिए अच्छे होटल की तलाश में है, तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वायनाड में आपको लो बजट से लेकर हाई बजट तक होटल उपलब्ध है |आप अपनी सुविधा के अनुसार इन होटल का चुनाव कर सकते हैं|
कुछ होटल इस प्रकार हैं:-
- एन्तेविदु होमस्टे
- कुदाजादरी द्रिज्जल होमस्टे
- पप्प्य्स नेस्ट हॉलिडे रिसोर्ट
- वायनाड कॉफ़ी मिस्ट रिसोर्ट
- हैमलेट जैक फ्रूट ट्री
5. वायनाड में मिलने वाले प्रसिद्ध स्थानीय भोजन Famous Local Food Found in Wayanad in Hindi
वायनाड अपनी प्रकृति खूबसूरती और आकर्षित स्थलों की वजह से प्रसिद्ध तो है ही ,इसके साथ ही यह अपने स्वादिष्ट भोजन के लिए भी जाना जाता है| वायनाड का लजीज जायकेदार भोजन पर्यटकों को काफी पसंद आता है| यहां के स्थानीय भोजन में दम बिरयानी ,मालाबार पराठा,पथरिया चावल की रोटी,घी और केसर चावल की रोस्ट, डोसा ,अप्पम इडली आदि व्यंजन खाने को मिलते हैं|
6. वायनाड कैसे जाएं How to Reach Wayanad in Hindi
वायनाड एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है|आपको यहां पहुंचने के लिए भारत देश के हर बड़े शहर से साधन उपलब्ध हैं |वायनाड आस पास के बड़े शहरों से रेल मार्ग ,हवाई मार्ग और रोड मार्ग से जुड़ा हुआ है|आप वायनाड पहुंचने के लिए किसी भी साधन का इस्तेमाल कर सकते हैं|
6.1 फ्लाइट से वायानाड कैसे पहुंचे How to Reach Wayanad by Flight in Hindi
यदि आप फ्लाइट से वायानाड जाना चाहते हैं तो हम आपकी जानकारी के लिए बता देंकी वायनाड का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है | इस हवाई अड्डे से वायानाड शहर की दूरी लगभग 98 किलोमीटर है| हवाई अड्डे से आप बस टैक्सी आदि का उपयोग कर वायनाड पहुंच सकते हैं|
6.2 ट्रेन से वायनाड कैसे पहुंचे How to Reach Wayanad by Train in Hindi
यदि आप रेल मार्ग से वायनाड जाना चाहते हैं ,तो वायनाड का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन निलाम्बूर रेलवे स्टेशन है |यहां से वायानाड की दूरी 90 किलोमीटर है | रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद आप बस या टैक्सी के माध्यम से वायानाड तक पहुंच सकते हैं|
6.3 रोड मार्ग से वायनाड कैसे पहुंचे How to Reach Wayanad by Road in Hindi
वायनाड अपने आसपास के बड़े शहरों से सड़क मार्ग द्वाराआसानी से जुड़ा हुआ है |यदि आप वायनाड सड़क मार्ग से जाना चाहते हैं| तो वायनाड पहुंचने के लिए बेंगलुरु ,कोयंबटूर और कोझीकोड शहरों सेआपको आसानी से बस की सुविधा उपलब्ध हैं|
3 thoughts on “वायनाड मानसून में घूमने की सबसे अच्छी जगह |Wayanad Mansoon Me Ghoomne Ki Sabse Achchhi Jagah”